Work

आर्य समाज के कार्य

क्या आप किसी के प्रति लगाव रखते है ?

क्या आप उसे अपना जीवन साथी बनाना चाहते है ?

क्या आपके परिवार वाले इस पक्ष में नहीं है कि आपका विवाह उसके साथ हो जिसे आप अपना जीवन साथी बनाना चाहते है । या इस पुनीत कार्य में अन्य कोई बाधा है ? तो चिन्ता न करे, हम आपके साथ है ? सारी चिन्ताये हमारे ऊपर छोड़ दीजिए फिर देखिए कि सारी समस्याए कैसे हल हो जाती है । इस शुभ कार्य में कोई बाधक हो ही नहीं सकता । कानून आपके साथ है न की घर वालो के साथ, या समाज के उन ठेकेदारों के साथ, जो अनावश्यक रूप से समाज में चली आ रही हजारो साल पुरानी, गली साड़ी परम्पराओं को कायम रखना चाहते है । आपको जातिवाद जैसे विषधर को कुचलने के लिए कुछ विरोध तो सहना ही पड़ेगा, कुछ कष्ट भी उठाना पड़ेगा । सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए किसी को पहल करनी पड़ेगी । लेकिन चिन्ता न करे हम पूर्णतया आपके साथ है ।

  • क्या आप अपना विवाह करने के बारे में सोच रहे है ?
  • क्या आपका रिश्ता तय हो चूका है ?
  • क्या आपकी सामर्थ्य ज्यादा खर्च करने की नहीं है ? या आप विवाह में अनावश्यक खर्च को सही नहीं समझते ?
  • या आप विवाह में होने वाली अनावश्यक परेशानियो से बचना चाहते है ।
  • क्या आप दहेज विरोधी है ?
  • या दहेज देने की सामर्थ्य नहीं है ।
  • या दहेज लेना व देना दोनों आप बुरा समझते है ।
  • या आपकी दृष्टी में यह एक सामाजिक बुराई है ?
  • क्या आप ऐसा सोचते है कि विवाह में अनावश्यक लोगो की भीड़ से बचा जा सके ?
  • हद से ज्यादा पी जाने वाली शराब से बचा जा सके ।
  • शराबियो की हुल्लडबाजी से बचा जा सके । वहा होने वाले अनावश्यक झगडो, दंगा फसादों से बचा जा सके ।