Arya Marriage

Arya-Samaj-Marriagen-1

खर्च

आप विवाह में होने वाले बेहिसाब अनावश्यक खर्च से बचते है । एक आम आदमी के लिए पैसा कमाना बहुत कठिन कार्य है । हम खून पसीने से कमाई गई कई साल की कमाई को दुनिया के सामने झूठे दिखावे के चक्कर में एक दिन में बर्बाद कर देते है इससे ज्यादातर लोग तो क़र्ज़ में ही डूब जाते है । इस तरह ये शादियां मनुष्यों के लिए अभिशाप बन जाती है । इसी पैसे को हम अगर कही सही जगह उपयोग करे तो हमारे बहुत से जरुरी तथा बहुत उपयोगी काम सम्पन्न हो सकते है । विवाह में होने वाले बेहिसाब खर्च के डर से कुछ लोग तो कन्या को पेट में ही मार देते है जिस कारण देश में स्त्री-पुरुष अनुपात बहुत ही बुरी तरह गड़बड़ा गया है इसी कारण कुछ लोगो का तो विवाह ही नहीं हो पाता है, उन बेचारो को न चाहते हुए भी जीवन भर कुंवारा रहना पड़ता है । आइए हम सभी को मिलकर इसके विरुद्ध लड़ाई लड़नी है ।

दहेज

आप दहेज जैसी अत्यंत ही भिमस्त सामाजिक बुराई से बचते है क्योंकि आर्य समाज दहेज का कट्टर विरोधी है ।

नशीले पदार्थ

क्योंकि यहाँ पर शराबादि किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन पूर्णतया निषिद्ध है । अत: आप शराबियो की हुल्लडबाजी तथा किसी भी प्रकार के लड़ाई झगडो जैसी बहुत सी परेशानियो से बचते है । इस प्रकार आपका विवाह बहुत ही शालीनता व शान्ति के साथ सम्पन्न हो जाता है तथा आप किसी अप्रिय घटना से बचते है ।

अनावश्यक परेशानियां

आप विवाह में होने वाली बहुत सारी परेशानियों जैसे:- टैन्ट, बैण्ड, हलवाई, डीजे, कार्ड बांटना, लोगो के ठहरने की व्यवस्था करना, लाने ले जाने की व्यवस्था करना, मार्केटिंग करना आदि ।

जातिवाद

क्योकि आर्य समाज जातिवाद का विरोध करता है । जातिवाद ने हमेशा ही इस देश की एकता की जड़ो को खोखला किया है इसलिए आर्य समाज इस सामाजिक बुराई को समल नष्ट करने के लिए आर्य समाज अन्तर्जातीय विवाह को प्रोत्साहन देता है।

बाल विवाह

आर्य समाज में जो विवाह होते है उसमे लड़के की आयु 21 साल तथा लड़की की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए । इसी तरह आर्य समाज में विवाह करने से आप बाल विवाह जैसी बुराई से बचते है ।

सर्टिफिकेट

उपर्युक्त लाभों के साथ-साथ आपको विवाह का एक प्रमाण पत्र भी मिलेगा जो आपको जीवन में हमेशा काम आएगा ।

Arya-Samaj-flower-2

Arya Samaj Mandir® Head Office